India

Mar 06 2023, 16:14

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में 9 पुलिसकर्मियों की मौत, 13 घायल

#nine_dead_13_injured_in_attack_on_security_forces_in_balochistan

पाकिस्तान एक बार फिर आत्मघाती हमले से थर्रा उठा है।बलूचिस्‍तान प्रांत में सोमवार को भीषण आत्‍मघाती हमला हुआ। इस हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 13 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं।यह विस्फोट बोलन जिले में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के ट्रक के पास हुआ।

ट्रिब्यून डॉट कॉम की रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि विस्फोट क्वेटा-सिबी हाइवे पर काम्बरी ब्रिज पर हुआ। बोलन के पुलिस अधीक्षक महमूद नोतिजाई ने 9 पुलिसकर्मियों के मौत की पुष्टि कर दी है। उन्‍होंने कहा कि यह विस्‍फोट काब्री पुल पर हुआ है। प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि यह एक आत्‍मघाती हमला था। हालांकि अभी तक इस विस्‍फोट के ठीक-ठीक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।

बताया जा रहा है कि मारे गए सभी जवाब बलूचिस्‍तान पुलिस के थे। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने सुरक्षा बलों के एक वाहन पर यह हमला किया था। बताया जा रहा है कि ये सुरक्षाकर्मी सिबी मेला से लौट रहे थे जहां रास्‍ते में उन्‍हें आत्‍मघाती हमलावर ने भीषण हमला करके उड़ा दिया।विस्फोट की तीव्रता के कारण ट्रक पलट गया।

अभी तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।पुलिस ने बम विस्‍फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले पिछले सप्‍ताह दो अलग-अलग हमलों में 6 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें दो सुरक्षाकर्मी थे। इस हमले में कोयले की खदान में काम करने वाले 3 लोग घायल भी हो गए थे। इस हमले के बाद हमलावर फरार हो गए थे।

India

Mar 06 2023, 15:49

*राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई की छापेमारी को केजरीवाल ने बताया अपमानजनक,कहा- विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा

#arvindkejriwalcbiraidonrabridevishouse 

जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी के घर पर रेड डाली है। सीबीआई की टीम सोमवार सुबह से लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके घर पूछताछ कर रही है। सीबीआई की रेड पर दिल्ली के सीएम ने सवाल उठाए हैं।

विपक्ष के राज्यों में एक ट्रेंड बनता जा रहा-केजरीवाल

दिल्ली के आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जो गलत है। इस तरह सभी विपक्ष के लोगों पर छापे मारना, प्रताड़ित करना सही नहीं है। विपक्षी नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल मैंने कहा था कि जिस तरह ट्रेंड बनता जा रहा है कि विपक्ष के जितने भी राज्य हैं, वहां काम ना करने दिया जाए।

सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर पीएम को लिखे गया पत्र

अरविंद केजरीवाल ने लालू प्रसाद यादव परिवार के समर्थन में यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब एक दिन पहल ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार पर विरोध दर्ज करते हुए पीएम मोदी को एक पत्र भेजा गया है। इन पत्र में विपक्षी दलों के 9 नेताओं के नाम हैं। इनमें से एक तेजस्वी भी हैं।

India

Mar 06 2023, 15:10

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए मनीष सिसोदिया, 20 मार्च तक रहेंगे तिहाड़ जेल में

#manish_sisodia_sent_to_judicial_custody_till_march_20 

दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। मनीष सिसोदिया की आज सोमवार को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से मनीष सिसोदिया को 20 मार्च के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेजा है। अब उन्हें 20 मार्च को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिरासत में इन चीजों को रखने की मिली इजाजत

सोमवार को सिसोदिया को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को विपश्यना सेल भेजा है। उन्हें गीता, डायरी और पेन रखने की इजाजत दी है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दवाएं रखने की भी इजाजत मिली है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। 27 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को चार मार्च तक के लिए सीबीआई की रिमांड में भेजा था, ताकि उनसे पूछताछ हो सके।

India

Mar 06 2023, 14:17

महिला आयोग की सदस्य खुशबी सुंदर का सनसनीखेज खुलासा, 8 की उम्र में अपने पिता ने ही किया था यौन शोषण

#kushboo_sundar_reveals_she_was_physically_abused_by_her_father

अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनाई गईं हैं।महिलाओं के अधिकारों पर अपनी मजबूत राय और बयानों से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली सुशबू सुंद ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है।खुशबू सुंदर ने कहा है कि जब वह काफी छोटी थीं तब उनका यौन शोषण हुआ था। महज 8 साल की उम्र में इस ततरह के बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा था। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि यौन शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनके पिता थे। 

पिता सोचते थे कि पत्नी, बच्चों को पीटना और गाली देना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है-सुशबू

मोजो स्टोरी के लिए बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में खुशबू ने कहा कि जब किसी बच्चे का यौन शोषण होता है, तो जीवनभर निशान बना रहता है, यह बात मायने नहीं रखती कि बच्चा लड़का है या लड़की। उनकी मां बहुत अपमानजनक दौर से गुजरीं। खुशबू ने कहा, उसके पिता सोचते थे कि अपनी पत्नी, बच्चों को पीटना और अपनी इकलौती बेटी को गाली देना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। खुशबू ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों के दुर्व्यवहार के डर से उसका मुंह बंद रहता था।

बहुत बुरे दौर के बाद भी जीवन में कभी हार नहीं मानी

खुशबू ने आगे कहा, उसने बच्चों को पीटा और इकलौती बेटी का यौन शोषण किया। यौन शोषण तब शुरू हुआ जब मैं सिर्फ 8 साल की थी। उन्होंने कहा, 15 साल की थी, तब मेरे पास उसके खिलाफ बोलने का साहस था। मुझे डर था कि कहीं मेरी मां मुझ पर विश्वास न करे तो, क्योंकि मैंने उसे ऐसे माहौल में देखा है, जहां पति को भगवान के बराबर माना जाता है। लेकिन, 15 साल की उम्र में, मैंने सोचा कि यह बहुत हो गया। मैंने विद्रोह करना शुरू कर दिया, उसके खिलाफ। मैं 16 साल की भी नहीं थी और हमारे पास कुछ भी नहीं था और मेरे पिता ने हमें छोड़ दिया। हमें यह भी नहीं पता था कि अगली बार खाना कहां से आएगा।एक्ट्रेस ने बहुत ही छोटी उम्र में बड़ी मुश्किलों का समना किया था। लेकिन उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी।

इस तरह बदली जिंदगी

बचपन बहुत ही कठिन बीता, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया। तमाम मुश्किलों का सामना कर उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनय की दुनिया से लंबे समय से जुड़े रहने के बाद खुशबू सुंदर का राजनीतिक कैरियर 2010 से शुरू हुआ। जब खुशबू सुंदर डीएमके से जुड़ी। चार साल डीएमके के साथ रहने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गई। कांग्रेस में भी करीब 6 साल रहने के बाद उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया और 2020 में भाजपा में शामिल हो गई। साल 2021 के तमिलनाडु चुनाव में उन्होंने भाजपा के टिकट पर अपनी किस्मत आजमायी थी पर हार गई।

India

Mar 06 2023, 13:20

कांग्रेस का आप पर पोस्टर वार, सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को बताया भ्रष्टाचारी

#congress_puts_up_posters_over_manish_sisodia_satyendar_jain 

एक तरफ 9 विपक्षी दलों के नेताओं ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर केन्द्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने जेल में बंद आप नेता सिसोदिया और सतेन्द्र जैन को भ्रष्टाचारी करार दिया है। दरअसल, दिल्ली कांग्रेस ने एआईसीसी और दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के बाहर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर के जरिये मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचारी बताया गया है।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही ना केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अब कांग्रेस ने पोस्टर शेयर करते हुए एक बार फिर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बहाने आम पर सीधा हमला बोला है।कांग्रेस कार्यलयों के बाहर लगे पोस्टर में दिल्ली सरकार के पूर्व और पूर्व उपमुख्यमंत्री को सलाखों के बीच खड़ा हुआ दिखाया गया है। साथ ही इस पोस्टर पर एक नारा "जो भ्रष्टाचारी है, वही देशद्रोही है" लिखा हुआ भी नजर आ रहा है।  

इन नेताओं ने लिखी चिट्ठी

इससे पहले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीआरएस के चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजद से तेजस्वी यादव, जेकेएनसी से फारुक अब्दुल्ला, एनसीपी से शरद पवार, महाराष्ट के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी।चिट्ठी में लिखा गया है कि जिस तरह से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, उन कार्रवाई से लगता है कि हम एक लोकतंत्र से तानाशाही में तब्दील हो रहे हैं।

26 फरवरी को हुई सिसोदिया की गिरफ्तारी

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी को CBI ने मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 27 फरवरी को सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था। 4 मार्च को सिसोदिया की रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने उन्हें और 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया।वहीं कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेन-देन के एक मामले में सत्येंद्र जैन को ईडी ने 2022 में गिरफ्तार किया था।

India

Mar 06 2023, 12:07

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर विपक्षी नेताओं का पीएम मोदी को पत्र, ईडी और सीबीआई के इस्तेमाल पर उठाया सवाल

#manish_sisodia_arrest_opposition_leaders_letter_to_pm_modi 

दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है।इस पत्र के जरिए विपक्षी सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

इन नेताओं ने लिखी चिट्ठी

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीआरएस के चंद्रशेखर राव, तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजद से तेजस्वी यादव, जेकेएनसी से फारुक अब्दुल्ला, एनसीपी से शरद पवार, महाराष्ट के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है।

लोकतंत्र से तानाशाही में तब्दील होने का आरोप

चिट्ठी में लिखा गया, आप सहमत होंगे कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लेकिन जिस तरह से विपक्ष के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, उन कार्रवाई से लगता है कि हम एक लोकतंत्र से तानाशाही में तब्दील हो रहे हैं।चुनावी मैदान के बाहर बदला लेने के लिए केंद्रीय एजेंसी और राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों का दुरुपयोग निंदनीय है।

सिसोदिया के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार

पत्र में लिखा है, मनीष सिसोदिया को उनके खिलाफ सबूतों के बिना सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और एक राजनीतिक साजिश की तरह लगते हैं। उनकी गिरफ्तारी से पूरे देश में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मनीष सिसोदिया को दिल्ली की स्कूली शिक्षा को बदलने के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि 2014 के बाद से ही जांच एजेंसियों ने विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना शुरू किया।

बीजेपी में शामिल नेताओं के खिलाफ मामलों में धीमी गति से काम का आरोप

पीएम मोदी को लिखे पत्र में असम के सीएम हिमंत बिस्व शर्मा और टीएमसी के पूर्व नेताओं शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय का जिक्र देते हुए दावा किया कि जांच एजेंसी बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के खिलाफ मामलों में धीमी गति से काम करती हैं। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना के राज्यपालों और दिल्ली के एलजी की ओर इशारा करते हुए, नेताओं ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने और राज्य के शासन में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। सिसोदिया की ओर से होली के त्योहार और पत्नी की बीमारी के आधार जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की गई है, जिस पर10 मार्च को सुनवाई होनी है। सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की वर्ष 2021-22 की आबकारी नीति बनाने एवं उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।

India

Mar 06 2023, 11:07

*‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हुए घायल अमिताभ बच्चन, पसलियों में चोट के कारण सांस लेने में हैं परेशानी*

#amitabh_bachchan_injured_during_shooting 

अभिताभ बच्चन के चाहने वालो के लिए एक बुरी खबर है।दरअसल, अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है।उन्होंने अपने ब्लॉग में इस घटना की जानकारी दी है। अमिताभ बच्चन के मुताबिक वो एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनको चोट लग गई।उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलहाल मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि उन्हें पसली में चोट आई है। उन्होंने लिखा, हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक्शन सीन शूट करते हुए मैं घायल हो गया। अमिताभ बच्चन ने बताया है, पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई। शूटिंग कैंसल हो गई है। डॉक्टरों ने देखा और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन कराया और घर वापस आ गया हूं। स्ट्रैपिंग की जा रही है और बाकी चीज़ें बताई जा रही हैं। हां बहुत दर्द हुआ। हिलने और सांस लेने में भी।

अमिताभ बच्चन ने बताया है कि चीजों को सामान्य होने में कुछ समय लगेगा। दर्द के लिए कुछ दवाइयां भी दी गई हैं। जो भी काम किया जाना था उसे फिलहाल के लिए होल्ड कर दिया गया है। जब तक हालत सामान्य नहीं होती तब हिलना-जुलना नहीं है।

बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्म प्रोजेक्ट के में अहम रोल निभा रहे हैं। इसमें बाहुबली फेम प्रभास और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नज़र आने वाली हैं।'प्रोजेक्ट के' एक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं।

India

Mar 06 2023, 10:57

*पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 6 टुकड़ों में करने के बाद शव को पानी की टंकी में छिपाया*

#husband_killed_wife_cut_dead_body_into_6_pieces_in_bilaspur 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े कर दिए। यही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद शव को टुकड़ों में काटकर अपने ही घर की पानी की टंकी में छुपा दिया। पति ने शव के टुकड़ों को पिछले दो महीने से पानी की टंकी में छिपाकर रखा था। अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए पति को गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी की चरित्र पर संदेह था जिसके कारण उसने वारदात को अंजाम दिया है। हत्यारे पवन ठाकुर को शक था कि उसकी पत्नी सती साहू उससे बेवफाई कर रही है। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को मारने का प्लान बनाया। उसने 5 जनवरी को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी ने पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े किए और फिर उसे घर पर ही लगे पानी की टंकी में छुपा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने दोनों बच्चों को उसने अपने माता-पिता के पास तखतपुर में छोड़ दिया था।

मामला सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर का है। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि शव को एक से दो महीने पहले ही फेंका गया होगा। बताया जा रहा है कि घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मामले का खुलासा हुआ।पुलिस ने उसकी पत्नी की शव को पीएम के लिए सिम्स भेज दिया है। दूसरी ओर पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।

India

Mar 06 2023, 10:04

*सीसीटीवी कैमरों के जरिए चीन कर रहा भारत की जासूसी! कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जताई चिंता*

#congress_mla_urges_modi_to_ban_chinese_cctv_cameras 

अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री निनॉन्ग एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। अपने पत्र में कांग्रेस विधायक ने सरकारी कार्यालयों में चीनी सीसीटीवी कैमरे लगाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।साथ ही विधायक ने अपील की है कि सरकार लोगों को जागरुक करने के लिए कैंपेन चलाए कि वह अपने घरों में चीनी सीसीटीवी कैमरे ना लगवाएं। विधायक एरिंग ने कहा है कि चीनी सीसीटीवी बीजिंग की आखं और कान है और यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग ने इंडिया टुडे की रिपोर्ट ‘द चाइना स्नूपिंग मेनेस’का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। जिसेमें उन्होंने भारत में चीनी सीसीटीवी कैमरों के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि चीन के सीसीटीवी कैमरे उसके लिए आंख और कान का काम कर रहा है। विधायक ने चीनी सीसीटीवी कैमरों को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक बताया है। विधायक ने यह भी लिखा कि मौजूदा समय में जब चीन लगातार एलएसी पर आक्रमकता दिखा रहा है, तब वह हमारे आईटी के बुनियादी ढांचे पर भी हमला कर रहा है। ऐसे में भारत को चीन के इस खतरे से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए।

कांग्रेस विधायक ने एक अमेरिकी-आधारित खुफिया फर्म की एक रिपोर्ट का भी जिक्र किया, जिसमें चीनी हैकरों की ओर से एक स्पष्ट साइबर-जासूसी अभियान चलाया गया था। विधायक ने लिखा कि अमेरिका की एक खुफिया फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर इंक की जून 2022 में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी हैकरों द्वारा कई बार भारत चीन सीमा पर स्थित लद्दाख के इलाकों में सात लोड डिस्पैच सेंटर्स को हैक करने की कोशिश की। ये लोड सेंटर्स इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड को कंट्रोल करने और वितरित करने के लिए जिम्मेदार हैं।  

पत्र में लिखा है कि कैसे इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) कैमरे, अक्सर सीसीटीवी नेटवर्क में उपयोग किए जाते हैं और इंटरनेट-संचालित डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग (डीवीआर) उपकरणों को चीनी हैकर्स हैक कर लेते हैं। उन्होंने जिक्र किया है कि देश में इस वक्त 20 लाख सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिनमें से 90 फीसदी चीनी सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा बनाए गए हैं। विधायक ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए तुरंत चीनी सीसीटीवी कैमरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री से अपील की कि लोगों को इस मुद्दे पर जागरुक किया जाए कि वह अपने घरों में चीनी सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल ना करें।

India

Mar 05 2023, 21:38

शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में लॉन्च की ऐसी योजना जिसमें महिलाओं को मिलेंगे रुपए

डेस्क: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही है। यह चुनाव अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। इनके परिणाम केवल राज्य में ही नहीं बल्कि समस्त उत्तर भारत में अपना प्रभाव डालेंगे। इसी कारण से बीजेपी और कांग्रेस चुनावों से पहले ही चुनावी मोड में आ चुकी हैं। इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह ने अपने जन्मदिन पर बड़ा चुनावी दांव चला है। उन्होंने चुनावों से पहले आधी आबादी को अपने पक्ष में करने के लिए सीएम लाडली बहन योजना लॉन्च की है। 

सीएम लाड़ली बहना योजना में कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक मदद के रूप में हर महीने हजारों रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटरों को साधने के लिए शिवराज सिंह चौहान का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घोषणा की शुरुआत भोपाल के जंबूरी मैदान से की, जहां प्रदेशभर से लाखों महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। इस योजना के जरिए कमजोर और वंचित वर्ग की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वयं सहायता के लिए हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे।

इस योजना के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर उन महिला वोटरों पर है जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख से कम है या जिनके परिवार में 5 एकड़ से कम जमीन है उन्हें इस योजना के तहत 1000 हर महीना मिलना है। मध्यप्रदेश में तकरीबन 5 करोड 40 लाख वोटर है, जिनमें से 2 करोड़ 60 लाख महिला वोटर है। इनमें से पात्र महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। बता दें कि इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजनाएं शुरू करके मध्यप्रदेश में लाड़लियों के मामा के तौर पर पहचान बना चुके हैं। ऐसे में इस योजना से सियासी फायदे की उम्मीद बीजेपी को दिखाई दे रही है। 

किन्हे मिलेगा योजना का लाभ?

जिनकी सलाना आय ढाई लाख रुपये से कम हो।

जो केंद्र या राज्य सरकार की किसी योजना से 1000 रुपये से ज्यादा प्रतिमाह न ले रही हो।

परिवार में 5 एकड़ से ज्यादा की कृषि भूमि न हो।

परिवार से आयकर दाता न हो।

23 साल से 60 साल की उम्र के बीच की विवाहिता।

 इसके अलावा तलाकशुदा विधवा परित्यक्ता पात्र महिलाएं इस योजना ला लाभ ले सकेंगी।

जिनका परिवार सरकारी नौकरी में न हो।

जिनके परिवार में ट्रैक्टर चार पहिया वाहन न हो।

परिवार में पूर्व या वर्तमान सांसद विधायक ने हो।

जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर न हो।

कितना होगा खर्च इस योजना में?

सीएम लाडली बहना योजना के लिए सरकार के महिला बाल विकास विभाग ने 2023-24 के बजट में 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया है,वहीं सरकार अगले पांच साल में 61890 करोड़ रुपये खर्च का आंकलन कर रही है।